शेफाली वर्मा ने सीनियर और अंडर-19 क्रिकेट में अंतर को लेकर बड़ी बात कही है. (Shafali Verma) (AFP)
बेनोनी. दक्षिण अफ्रीका में इस साल महिला टी20 विश्व कप खेला जाना है. इससे पहले, वहां पहली बार महिलाओं का अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है. शेफाली वर्मा की अगुआई में भारतीय टीम ने अबतक इस विश्व कप में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. भारत ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को रौंदने के बाद यूएई के खिलाफ भी जीत दर्ज की. इन दोनों मुकाबलों में कप्तान शेफाली और उपकप्तान श्वेता सेहरावत ने ही विपक्षी टीम का दम निकाल दिया. इन दोनों ने ऐसी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की कि हर कोई देखता रह गया.
शेफाली तो पिछले कुछ साल से सीनियर टीम की तरफ से खेल रही हैं. उनके लिए यह पहला और आखिरी अंडर-19 टी20 विश्व कप होगा. क्योंकि इसके बाद वो 19 साल की उम्र पार कर जाएंगी. लेकिन, शेफाली के लिए यह विश्व कप बच्चों के खेल जैसा लग रहा है. उन्होंने खुद यह बात कही है.
शेफाली भारत के लिए 74 मैच खेल चुकीं
74 इंटरनेशनल मैच खेल चुकीं शेफाली का मानना है कि अंडर 19 महिला विश्व कप में गेंदबाजों की रफ्तार कम है, जिससे उन्हें खेलना आसान लगता है. भारतीय सीनियर टीम के लिये 2 टेस्ट, 51 टी20 और 21 वनडे खेल चुकी शेफाली अंडर 19 विश्व कप में भारतीय अंडर 19 टीम की कप्तान हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 16 गेंद में 45 और यूएई के खिलाफ 34 गेंद में 78 रन बनाए थे.
अंडर-19 विश्व कप में खेलने में मजा आ रहा: शेफाली
उन्होंने स्टार स्पोटर्स से इंटरनेशनल क्रिकेट और ऐज ग्रुप क्रिकेट में अंतर को लेकर कहा, ‘काफी फर्क है क्योंकि अंडर 19 में गेंद धीमी आ रही है और विकेट भी धीमा है. तेज गेंदबाज सीख रहे हैं और उनके साथ खेलने में मजा आ रहा है.’
उन्होंने कहा कि महिला क्रिकेट के लिये यह टूर्नामेंट काफी अहम है. क्योंकि मिताली राज ने भी कहा था कि उदीयमान खिलाड़ियों के लिये यह बहुत अच्छा मंच है.
Virat Kohli के 71वें शतक तक शादी नहीं करने की खाई थी सौगंध, अब बज गया बैंड; मिला स्पेशल ‘वेडिंग गिफ्ट’
पापा की एक बात ईशान किशन को हमेशा रही याद, टेस्ट टीम में मौका मिला तो बोले- अब वो गलती…
‘मेरा पहला और आखिरी अंडर-19 विश्व कप’
पहली और आखिरी बार यह टूर्नामेंट खेल रही शेफाली ने भारत के अब तक के प्रदर्शन पर कहा, ‘बहुत अच्छा लग रहा है. यह मेरा पहला और आखिरी टूर्नामेंट है क्योंकि अंडर 19 क्रिकेट में यह मेरा आखिरी साल है.हमने खेल के तीनों पहलुओं में अच्छा प्रदर्शन किया है और उम्मीद है कि विश्व कप जीतेंगे.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India under 19, Richa Ghosh, Shafali verma, Under 19 World Cup, Women cricket
PHOTOS- ये है 'दुनिया का सबसे फ्यूचरिस्टिक होटल', होश उड़ा देगी पहली झलक
खुले बाल, खूबसूरत अंदाज, पोंगल फेस्टिवल पर साड़ी पहन जाह्नवी कपूर ने जीता फैंस का दिल, ओरहान ने किया रिएक्ट
‘अनुपमा’ के पति ‘अनुज कपाड़िया’ की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, TV हसीनाओं को देती हैं मात, क्या करती हैं काम ?
source