पाकिस्तान ने रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 499 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान की टीम अभी बी 158 रन पीछे है। दिन का खेल ख्तम होने पर आघा सलमान (10) और जाहिद महमूद (1) नाबाद लौटे।
पाकिस्तान की टीम तीसरे दिन बिना किसी नुकसान के 181 रनों से आगे खेलने उतरी। ओपनिंग बल्लेबाज अब्दुला शफीक (114) औऱ इमाम उल हक (121) ने अपना शतक पूरा दिया। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 225 रनों की साझेदारी की। इन दोनो के पवेलियन लौटने के बाद कप्तान बाबर आजम ने एक छोर संभाले रखा औऱ अपना शतक पूरा किया। आजम ने 136 रनों की पारी खेली। एक समय पाकिस्तान का स्कोर 3 विकेट पर 413 रन था लेकिन दिन का खेल खत्म होते-होते चार खिलाड़ी पवेलियन लौट गए।
इंग्लैंड के लिए अब तक विल जैक्स ने तीन विकेट, जैक लीच ने दो विकेट, वहीं ओली रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन ने एक-एक विकेट लिया।
Follow Us
Never Miss Any Updates
© 2022 Cricket
source