Switch to dark mode
© Copyright 2023 Insidesport.in
PAK vs ENG: इन दिनों इंग्लैंड क्रिकेट टीम पाकिस्तान (England Tour of Pakistan) दौरे पर है। वहीं पाकिस्तान के रावलपिंडी में गुरुवार…
PAK vs ENG: इन दिनों इंग्लैंड क्रिकेट टीम पाकिस्तान (England Tour of Pakistan) दौरे पर है। वहीं पाकिस्तान के रावलपिंडी में गुरुवार यानी 1 दिसंबर को ऐतिहासिक इंग्लैंड-पाकिस्तान टेस्ट सीरीज (PAK vs ENG 1st Test) की शुरुआत हुई। बीते दिन जब इंग्लैंड (England) के खिलाड़ियों के बीमार होने की खबर आई तब लगा कि टेस्ट पर कुछ संकट आ गया है, लेकिन इन सबके बीच इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मुकाबले (England Team World Record) के पहले ही दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच डाला। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।
दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक दिन में 506 रन बना डाले। वहीं इससे पहले आज तक कोई भी टीम ऐसा नहीं कर पाई। अब इंग्लैंड एकमात्र ऐसी टीम बन गई है जिसने टेस्ट मैच के पहले टीम 500 से ज्यादा रन जड़ डाले। बता दें कि इंग्लैंड की तरह से इस टेस्ट मुकाबले के पहले टीम 4 बल्लेबाजों ने शतक जड़े। जिसके बदौलत टीम 4 विकेट के नुकसान पर 506 रन तक पहुंची। अगले दिन का खेल शुक्रवार को खेला जाएगा। ये देखना दिलचस्प होगा की इंग्लैंड कब तक बल्लेबाजी करेगी।
PAK vs ENG: इंग्लैंड ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट के पहले दिन 500 रन बनाने वाली पहली टीम बनी इंग्लैंड- Check OUT
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
PAK vs ENG: टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
पाकिस्तान टीम का स्क्वाड: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान ( उपकप्तान और विकेटकीपर), सरफराज अहमद (विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, अजहर अली, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, इमाम-उल-हक, मोहम्मद अली, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, नौमान अली, सलमान अली आगा, सऊद शकील, शान मसूद, जाहिद महमूद।
इंग्लैंड टीम का स्क्वाड: बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), जो रूट, जेम्स एंडरसन, हैरी ब्रूक, ज़क क्रॉली, बेन डकेट, विल जैक, कीटन जेनिंग्स, जैक लीच, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड, रेहान अहमद।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।
Editor
मेरा नाम कुलदीप शर्मा है और मैं मौजूदा समय में hindi.insidesport.in के साथ कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रहा हूं। मैने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई सिंघानिया यूनिवर्सिटी, राजस्थान से पूरी की है। मुझे डिजिटल मीडिया में लगभग 2 साल का अनुभव है। इन्साइड स्पोर्ट्स से पहले में हरिभूमि में सब एडिटर के रूप में काम करता था। जहां में खेल से जुड़ी सभी खबरें लिखा करता था और अब में इन्साइड स्पोर्ट्स में खेल से जुड़ी खबरें लिखता हूं। मुझे शुरुआत से ही स्पोर्टस की खबरें लिखना, पढ़ना, खेलना पसंद है। स्पोर्टस के अलावा मुझे राजनीती से जुड़ी खबरों को पढ़ना और लिखना पसंद है।
Feel free to ask any questions
© Copyright 2023 Insidesport.in
source