ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बैटर उस्मान ख्वाजा वाइफ रेचेल के साथ. (Rachel Instagram)
नई दिल्ली. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने अपने सालाना अवॉर्ड प्रोग्राम का आयोजन सोमवार को सिडनी में किया. इसमें ओपनर बैटर उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) को शेन वॉर्न टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड दिया गया. ख्वाजा के हिस्से में कम्यूनिटी इम्पैक्ट अवॉर्ड भी आया. पुरस्कार लेते वक्त उस्मान इमोशनल हो गए. इस दौरान उन्होंने अपनी वाइफ रेचेल (Rachel Khawaja) से जुड़ी बातें भी शेयर कीं.
उस्मान ने प्रोग्राम में मौजूद रेचेल की तरफ देखते हुए कहा, आप चट्टान हैं. आप जानती हैं कि मैं आपसे कितना प्यार करता हूं. जब मैं 2019 में टीम से ड्रॉप हो गया तो आपने मुझे बिना शर्त प्यार दिया. मैं अपनी जिंदगी के बेहद मुश्किल वक्त के बारे में सोचकर भावुक हो रहा हूं. आपने मुझे तब प्यार किया जब मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहा था. आपने मुझे तब प्यार किया जब मैं क्वींसलैंड के लिए खेल रहा था, तब भी जब मैं क्लब और वैलीज के लिए खेल रहा था. ओपनर बैटर ने आगे कहा, आप उस्मान ख्वाजा इंसान से प्यार करती हैं, न कि उस्मान ख्वाजा क्रिकेटर से. मैं इसके लिए आपका कर्जदार हूं. आपके बिना मैं यहां खड़ा नहीं हो सकता था.
“You love Usman Khawaja the person, not Usman Khawaja the cricketer.” ❤️
The Shane Warne Men’s Test Player of the Year, @Uz_Khawaja #AusCricketAwards | @FoxCricket pic.twitter.com/A0CseyZVyn
— CODE Cricket (@codecricketau) January 30, 2023
ट्रैविस हेड को कहा, शुक्रिया
पिछली एशेज सीरीज में उस्मान ख्वाजा को ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह नहीं मिली थी. ट्रैविस हेड के चोटिल होने पर ख्वाजा को एससीजी में खेले गए चौथे टेस्ट में टीम में जगह मिली. इसके बाद ओपनर बैटर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. ख्वाजा ने टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़कर सेलेक्टर्स को उन्हें टीम में जगह देने के लिए मजबूर कर दिया. अवॉर्ड प्रोगाम में ख्वाजा ने ट्रैविस हेड को शुक्रिया कहा, जिनके चोटिल होने की वजह से उन्हें खेलने का मौका मिला.
India vs Australia Test Series : माने नहीं कंगारू, कर दी गंदी बात, कहा…भरोसे का कत्ल करने जैसा है यह
लैबुशेन ने भारत के लिए कसी कमर, बैग में भरकर ला रहे खास सामान, टेस्ट सीरीज में कोहराम मचाने की है तैयारी
स्मिथ ने चौथी बार जीता एलन बॉर्डर मेडल
अवार्ड्स की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बैटर स्टीव स्मिथ ने एक बार फिर एलन बॉर्डर मेडल अपने नाम किया. वह रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क के बाद 4 बार इस मेडल को जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. ओपनर बैटर डेविड वॉर्नर ने वनडे फॉर्मेट में साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर अवॉर्ड जीता. वहीं, ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket australia, India vs Australia, Usman khawaja
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket australia, India vs Australia, Usman khawaja
बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री: राजस्थान में सड़कों पर उतरा समर्थकों का सैलाब, दी चेतावनी, कहा…
विशाखापट्टनम बनने जा रही आंध्र प्रदेश की राजधानी, क्या आपने देखे हैं इस शहर के ये टूरिस्ट स्पॉट
Photos : 150 साल पुराना महू-मोरटक्का मीटर गेज ट्रैक बंद, भावुक कर गया ट्रेन का आखिरी सफर
source