Hit enter to search or ESC to close
राजस्थान न्यूज डेस्क, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जिंदोली में बच्चों को खेल से जोड़ने के लिए सोमवार को वार्षिक खेलकूद समारोह का शुभारंभ किया गया, जिसमें विद्यालय की पांच टीमों ने भाग लिया। खेल प्रतियोगिता में रस्साकशी, लंबी कूद, गोला फेंक, हैंडबॉल, कबड्डी, क्रॉस कंट्री शामिल थी। कार्यक्रम समन्वयक संजय दीक्षित ने बताया कि सोमवार को खेली गयी प्रतियोगिताओं में बालिका वर्ग में रस्साकशी प्रतियोगिता में जल सदन ने प्रथम एवं आकाश सदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. छात्र वर्ग में वायु सदन ने प्रथम व पृथ्वी सदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
शॉट पुट में नरगिस पहले, जूनिशा दूसरे और मनीषा तीसरे स्थान पर रहीं। लंबी कूद बालिका वर्ग में प्रियंका ने प्रथम, नेहा ने द्वितीय, अरवाना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्र लंबी कूद में जैलसिंह ने प्रथम, जुनैद ने द्वितीय तथा विशाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खैरथल महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. दीपक चंदवानी एवं विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी महेश शर्मा रहे. डॉ. चंदवानी ने कहा कि खेल के मैदान खुले स्कूल होते हैं, जहां बच्चे और युवा अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए जरूरी गुणों का विकास कर सकते हैं।
जिंदोली सरपंच सुशीला स्वामी ने विजेताओं को मेडल प्रदान किए। मंगलवार को हैंडबॉल व कबड्डी के मैच होंगे। विद्यालय की उप प्राचार्य कविता चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ इंदुबाला चौधरी, संतोष यादव गुलजारी लाल, सर्वेश चौधरी, रामकेश मीणा, चित्रा, मोहनी, सुनीता देवी, मुन्नी देवी व ग्रामीण मौजूद रहे.
अलवर न्यूज डेस्क!!!
देश और दुनिया की हर खबर समचरनामा डॉट कॉम पर राजनीती , खेल , मनोरंजन , बिज़नेस , देश , राज्य , विश्व , हेल्थ , टेक्नोलॉजी , विज्ञान ,अधात्यम , ज्योतिष , ट्रेवल आपकी दुनिया के हर पहलू की खबर सबसे पहले आप तक।
Copyright © 2020 Samacharnama
source