हरिद्वार, 29 नवंबर (हि.स.)। पतंजलि विश्वविद्यालय सभागार में तृतीय राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का समापन समारोह हुआ। यह प्रतियोगिता विगत तीन दिनों से महिला एवं पुरुष सब जूनियर, जूनियर, सिनियर आदि सभी वर्गों के लिए गतिमान थी जिसमें उत्तराखण्ड राज्य के सभी जिलों के प्रतिभाशाली खिलाडि़यों ने प्रतिभाग किया। समग्र प्रदर्शन के आधार पर हरिद्वार ने प्रथम, देहरादून ने द्वितीय तथा उधमसिंह नगर व नैनीताल ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. महावीर ने उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित कर उन्हें आशीर्वाद दिया एवं खेल प्रतिभा को विकसित करने हेतु उन्हें प्रेरित किया।
इस अवसर पर पतंजलि विश्वविद्यालय की कुलानुशासिका एवं प्राच्य संकाय की अध्यक्षा प्रो. साध्वी देवप्रिया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्वामी रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण की तरह अहर्निश खेल मार्ग पर चलने का मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि जीवन में अनुशासन की प्रेरणा हमें खेल एवं योग सिखलाता है।
इस अवसर पर भारतीय शिक्षा बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी एवं सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डॉ. एन.पी. सिंह जी, उक्त आयोजक मंडल के उपाध्यक्ष एवं भारत स्वाभिमान के मुख्य केन्द्रीय प्रभारी राकेश कुमार तथा पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलानुशासक स्वामी आर्षदेव का भी उद्बोधन हुआ। विभिन्न संस्थानों से आए निर्णायकों ने उस अवसर पर प्रशंसनीय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का संचालन व आभार शारीरिक शिक्षण एवं खेल विज्ञान विभाग के प्रभारी डॉ. रामजी मिश्रा ने किया। समापन समारोह में कार्यक्रम के सचिव एवं पतंजलि विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. कपिल शास्त्री सहित संदीप माणिकपुरी, डॉ. भागीरथी, डॉ. नरेन्द्र, डॉ. शिल्पा जी, डॉ. आरती पाल, डॉ. विपिन दूबे आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत
30 Nov 2022
नैनीताल, 30 नवंबर (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय ने स्नातक एवं स्नातकोत्तर अंतिम सेमेस्टर की कक्षाओं ..
30 Nov 2022
-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक ने सरस्वती विहार में आचार्यों को किया संबोधित नैनीताल, ..
30 Nov 2022
नैनीताल, 30 नवंबर (हि.स.)। केएमवीएन यानी कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक विनीत तोमर ने केएमव..
30 Nov 2022
ऋषिकेश 30 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश शामली से अपने दोस्तों के साथ ऋषिकेश गंगा स्नान करने आया एक यु..
Copyright © 2017-2021. All Rights Reserved Hindusthan Samachar News Agency
Powered by Sangraha
source