आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन: जानें किस टीम के पास है कितने पैसे, यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग – NavaBharat

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का मिनी ऑक्शन आज यानी 23 दिसंबर शुक्रवार को कोच्चि (Kochi) में होने वाला है। इस ऑक्शन (IPL 2023 Mini Auction) के लिए 900 से ज्यादा खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर करवाया था। लेकिन, केवल 405 खिलाड़ी ही आखिरी लिस्ट में अपना नाम बना पाए। अब 10 टीमें इन खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगे और अपनी टीम में उन खिलाड़ियों को शामिल करेंगे। 
इस बार आईपीएल ऑक्शन केवल एक ही दिन का है और इस नीलामी में कई बड़े नाम शामिल हैं। ऐसे में ये ऑक्शन भी काफी दिलचस्प होने वाला है। इस ऑक्शन में 405 खिलाड़ी हैं, जिनमें से 273 भारतीय हैं जबकि 132 विदेशी खिलाड़ी हैं। साथ ही टेस्ट खेलने वाले देशों के अलावा चार सहयोगी देश भी शामिल हैं। इसमें 119 कैप्ड खिलाड़ी, 282 अनकैप्ड खिलाड़ी और एसोशिएट देशों के 4 खिलाड़ी हैं। ऑक्शन में कुल 87 जगह के लिए बोली लगाई जाएगी, जिनमें से 30 विदेशी खिलाड़ियों के लिए रिजर्व हैं। 
आईपीएल की सभी टीमों ने काफी समय पहले ही अपने रिटेन और रिलीज किए हुए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी थी। पिछले मेगा ऑक्शन में सभी टीमें एक समान पर्स के साथ उतरी थीं लेकिन इस बार स्थिति अलग है। सनराइजर्स हैदराबाद के पर्स में सबसे ज्यादा 42.25 करोड़ रुपये हैं। जबकि दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स है जिसके पास 32.2 करोड़ रुपये है। लखनऊ सुपरजाएंट्स 23.35 करोड़ रुपये, केकेआर 7.05 करोड़ रुपये, और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 8.75 करोड़ रुपये है। 
तो चलिए अब जानते कब, कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन…
आईपीएल 2023 का ऑक्शन 23 दिसंबर 2022, शुक्रवार को होगा।
आईपीएल 2023 का ऑक्शन कोच्चि में होने वाला है।
आईपीएल 2023 का ऑक्शन दोपहर 02:30 बजे शुरू होगा।
आईपीएल 2023 के ऑक्शन का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर होगा।
आईपीएल 2023 के ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग वायकॉम 18 के ऐप वूट पर होगी।
We use cookies on our website to provide you with the best possible user experience. By continuing to use our website or services, you agree to their use.   More Information.

source

About Summ

Check Also

The best movies leaving Netflix, HBO, and more in March to watch now – Polygon

Use your Google Account Forgot email?Not your computer? Use a private browsing window to sign …