अधर में लटका दी एक जिला एक खेल योजना
अधर में लटका दी एक जिला एक खेल योजना
जेएनएन, शाहजहांपुर : सरकार खेलों को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है। प्रदेश के सभी जिलों में एक जिला एक खेल योजना के तहत खेलो इंडिया सेंटर खोला जाना है। शाहजहांपुर में बैडमिंटन का चयन किया गया था। इसके लिए जीएफ कालेज मैदान में सेंटर खोला जाना है। लेकिन खेल विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते यह योजना अधर में लटक गई। जिले के एक मात्र स्पोर्ट्स स्टेडियम हथौड़ा में बैडमिंटन हाल बनाया गया था। यहां खिलाड़ी भी 40 से अधिक अभ्यास करने के लिए आते थे। लेकिन बीते तीन सालों से स्टेडियम में अव्यवस्थाएं हावी हो गई। यहां के बैडमिंटन हाल की फर्श भी टूट गई। जिस वजह से खिलाड़ी अभ्यास नहीं कर पा रहे है। सरकार ने जब एक जिला एक खेल योजना शुरू की तो शाहजहांपुर में बैडमिंटन खेल का इस योजना के तहत चयन किया गया। खेल विभाग की ओर से जीएफ कालेज मैदान पर सेंटर खोला जाना तय किया गया था। विभाग की ओर से पांच मई 2022 तक प्रशिक्षक नियुक्त करने के लिए आवेदन मांगे गए थे। ताकि खिलाड़ियों को उचित मंच प्रदान किया जा सके। लेकिन अभी तक यहां न सेंटर स्थापित किया जा सका और न ही खिलाड़ियों को स्टेडियम में कोई सुविधा मिल पा रही है। एक स्कूल का भी होगा चयन सरकार ने हर जिले में एक स्कूल का चयन करने का निर्णय लिया है। जहां से खेलों को बढ़ावा दिया जा सके। चयनित स्कूल में जिले के शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण देने की सुविधा दी जाएगी। लेकिन यहां स्कूल के चयन को लेकर भी कोई प्रयास अब तक शुरू नहीं हो सके।
Copyright © 2022 Jagran Prakashan Limited.
source